Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

नगर पालिका में ट्रैक्टर खरीद मामला दरकिनार और एफ.डी. बापिस नहीं कर रहे

 नगर पालिका मैं पेय जल प्रक्रिया के लिए नगर पालिका परिषद शिवपुरी मैं ट्रैक्टर खरीद प्रक्रिया इन दिनो जोरो सोरों मैं है टेंडर लिए निविदा आमंत...

 नगर पालिका मैं पेय जल प्रक्रिया के लिए नगर पालिका परिषद शिवपुरी मैं ट्रैक्टर खरीद प्रक्रिया इन दिनो जोरो सोरों मैं है टेंडर लिए निविदा आमंत्रित की गई थी एक निजी ट्रैक्टर स संचालक जयप्रकाश जैन ने इस निविदा का पालन करते हुए अधिकृत तय राशि से भी कम राशि में 10 ट्रैक्टर सप्लाई को लेकर निविदा नगर पालिका परिषद   शिवपुरी में जमा की गई थी अन्य निविदाएं भी आई लेकिन सबसे कम रेट की निविदा मैं 

निजी ट्रैक्टर की निविदा को पास किया गया जब सप्लाई करने की 

बात आई तो  नगर पालिका शिवपुरी ने अलग से 17000 की 10

 एफ. डी. भी निजी कंपनी से जमा कराई थी इसके बद नगर पालिका ने नई निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई निजी ट्रैक्टर संचालक जयप्रकाश जैन ने बताया कि जब इस पूरे मामले में नगर पालिका सी.एम.ओ. से बात की गई तो उन्होंने इस निविदा अनुरूप न बताकर पूरी टेंडर प्रक्रिया को समाप्त कर दया और एक दूसरी निविदा के लिए टेंडर खोल दिए इसके बाद जैन ने अपनी जमा निविदा  की एफ. डी. नगर पालिका  से बापिस मांगी तो ऐसे देने से नकारा गया

No comments