Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पुलिस थाना देहात द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्र.223/25 में नाबालिग अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया

पुलिस थाना देहात द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्र.223/25 में नाबालिग अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया  दिना...



पुलिस थाना देहात द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्र.223/25 में नाबालिग अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया 



दिनांक 03.06.25 को फरियादी  उम्र 40 साल नि. ताल मझेरा थाना देहात शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी के गुमने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना देहात जिला शिवपुरी पर अपराध क्र.223/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण महिला संबंधी व अत्यंत सवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम तैयार कर अपहृता की दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा दिनांक 09.06.25 ही अपहृता को दस्तयाब किया गया।

सराहनीय भूमिका- निरी. रत्नेश सिंह, उनि सपना रावत, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर. 86 भगवत चतुर्वेदी, आर. 246 मनोज गौड, आर. 129 राघवेन्द्र सिंह, आर.683 मनोज कुमार, आर. 708 रनवीर शर्मा, आर. चालक रिषभकरारे, म.आर. 993 सीतू सिंह, म. आर. 616 शिल्पी गुप्ता, म.आर. 754 गायत्री मुदगल थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

No comments