Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी शुभम अहिरवार को 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी शुभम अहिरवार को 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया  श्रीमा...



थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी शुभम अहिरवार को 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया 



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड़ जी के व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले, श्रीमान सी एस पी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 10.6.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चेक वाली शर्ट काले रंग की व नीले रंग की जीन्स का पेन्ट पहने किसी बारदात की नियत से अपने साथ हथियार लेकर मरघटखाना रोड के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना पर से मरघटखाना के पास से आरोपी शुभम अहिरवार पिता नारायणदास अहिरवार उम्र 24 साल निवासी नेताजी गार्डन के पास करौंदी संबैल जिला शिवपुरी के पेट की वाँयी ओर कमर मे एक 315 बोर का कट्टा जिसके बट पर काला टेप लगा है एक जिन्दा कारतूस 315 315 बोर का जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 151/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्र.आर. 22 अंकित सिंह राजावत, प्र.आर 798 सत्यवीर सिह आर. 755 पुष्पेन्द्र रावत, आर 518 हरिओम यादव, सैनिक 288 रिंकू वाथम

No comments