थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध माधक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आरोपी जितेन्द्र धाकड़ से 50.52 ग्राम स्मैक कीमती 5 लाख रु. की जप्त क...
थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध माधक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आरोपी जितेन्द्र धाकड़ से 50.52 ग्राम स्मैक कीमती 5 लाख रु. की जप्त कर गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी.महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है ।
दिनांक 23/06/2025 को थाना देहात पर सउनि विनोद सिंह गुर्जर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति रायश्री रोड पुलिया के पास फोर लाइन शिवपुरी थाना देहात पर संदिग्ध अवस्था में स्मैक विक्रय करने की फिराक में खड़ा है मुखबिर सूचना के आधार पर रायश्री रोड पुलिया के पास फोर लाइन शिवपुरी थाना देहात से आरोपी जितेन्द्र धाकड़ पुत्र हजारी लाल धाकड़ उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं.15 फतेहपुर थाना कोतवाली जिला शिवपुरी के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक वजनी 50.52 ग्राम कीमती करीबन 5 लाख रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया ।
No comments