Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6000 रूपये को जप्त किया।

  थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6000 रूपये को जप्त किया। श्रीमान पुल...

 


थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6000 रूपये को जप्त किया।



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना बैराड पुलिस को अवैध शराब पकडने मे मिली सफलता दिनांक 08.06.2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कैमई सहराने स्कूल के पीछे जंगल मे एक महिला अवैध शराब बेचने के लिये ले जाने के लिये खडी है। सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर कैमई सहराने स्कूल के पीछे जंगल से आरोपिया को पकडा तथा आरोपिया के कब्जे से दो अलग अलग केन कट्टी मे हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराब कुल 60 लीटर कीमती 6000 रूपये की जप्त की गई। आरोपिया सोनू मोगिया पति दौलता उर्फ दौलतराम मोगिया उम्र 30 साल निवासी गोपालपुर हाल बीलपुरा रैय्यन थाना बैराड के विरूद्ध अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।


सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, उपनिरी सीमा धाकड, सउनि दशरथसिह राजपूत, प्र. आर. 735 हरिओम जाटव, म. आर. 1068 वैशाली, आर. 960 अरूण जादौन, आर 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।

No comments