Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना करैरा पुलिस द्वारा क्राइम क्र0 537/25 में मारपीट कर फायर करने वाले बले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक 315 बोर देशी कट्टा एवं 03 जिंदा रौण्ड जप्त किया गया।

थाना करैरा पुलिस द्वारा क्राइम क्र0 537/25 में मारपीट कर फायर करने वाले बले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक 315 बोर देशी कट्टा एवं 03 जिंदा रौ...



थाना करैरा पुलिस द्वारा क्राइम क्र0 537/25 में मारपीट कर फायर करने वाले बले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक 315 बोर देशी कट्टा एवं 03 जिंदा रौण्ड जप्त किया गया।



17.07.2025 को फरियादी लाखन सिंह रावत पुत्र महेश सिंह रावत उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम करही ने थाना गगनचुंबी गांव से शिकायत की, साथ ही गिलगलोज कर मुस्लिमों ने व कट्टे से फायर करने की रिपोर्ट थाना करैरा मे क्राइम क्र0 537/25 धारा 110,115(2),296,3(5) बी सोसाइटी का पंजीवद्ध कर स्टेटमेंट मे लिया गया।

श्रीमान पुलिस कप्तान सर श्री अमन सिंह राठौड़ जी के अवैध हथियार से पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं। उक्त के निर्देश मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय श्री शिवनारायण मुकाती के निर्देश मे कार्यालय प्रभारी अधिकारी विनोद सिंह छावई एवं टीम को मुखविर द्वारा सूचित किया गया कि करही में शेख़ी करने वाले बाले बासमगन करही मण्डी रेस्टोरेंट के पीछे बैठे हुए हैं, हमारे यहां फर्म की मदद से खरीदे गए लोगों को पकडा नाम पता चला तो दर्ज किया गया। जिला दतिया, जहीर खान पुत्र रफीक खान उम्र 20 वर्ष निवासी घूघसी थाना बडौनी जिला दतिया का एक अन्य जामा रसोई घर में दिखाया गया और एक जामा रसोई घर में स्थापित किया गया। अभिरक्षा मे प्रकाशन सदर मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का खंडन किया गया है।

जप्त मशरूका-315 बोर का देश कट्टा-01, मई राउण्ड।

संस्था की भूमिका - मंच प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावै, उनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, प्रा0 689 बीरेन्द्र सिहं, आर0 895 रियाया जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0 मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

No comments