Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब की 07 पेटी कीमती 35000 रुपये एवं एक मोटर सईकिल जप्त कर दो आरोपियों राकेश एवं राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब की 07 पेटी कीमती 35000 रुपये एवं एक मोटर सईकिल जप्त कर दो आरोपियों राकेश एवं राजा को गिरफ्तार कर जेल...



थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब की 07 पेटी कीमती 35000 रुपये एवं एक मोटर सईकिल जप्त कर दो आरोपियों राकेश एवं राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.07.25 को थाना कोलारस पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल से शराब लेकर बेचने के लिये शिवपुरी तरफ जा रहे है उक्त सूचना पर से आरोपी राकेश चंदेल पुत्र बाबूलाल चंदेल उम्र 21 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना जिला गुना व दूसरा राजा रजक पुत्र दिनेश रजक उम्र 20 साल निवासी रशीद कॉलोनी गुना जिला गुना के कब्जे से कुल 07 पेटी देशी लाल मदिरा मसाला के क्वाटर थे प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर थे कुल 350 क्वाटर (63 लीटर) कीमति करीबन 35000 हजार रूपये एवं एक होण्डा साईन ग्रे कलर की मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नंबर MP-08-MM-4658 को जप्त कर आरोपी गण राकेश चंदेल एव राजा रजक निवासी गण गुना के विरूध्द थाना कोलारस मे अपराध क्र. 262/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

इनकी रही सरायनीय भूमिका- उनि सौरभ तौमर, प्रआर 228 उदयसिंह तोमर, आर 291 राहुल परिहार, आर 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर 1010 दीपक जाट, आर 345 योगेश माझी थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

No comments