थाना अमोला पुलिस द्वारा बर्थडे पार्टी मे हवाई फायर करने वाले आरोपी मोहर सिंह लोधी को 24 घंटे के अंदर मय रायफल के गिरफ्तार कर जेल भेजा दिनांक...
थाना अमोला पुलिस द्वारा बर्थडे पार्टी मे हवाई फायर करने वाले आरोपी मोहर सिंह लोधी को 24 घंटे के अंदर मय रायफल के गिरफ्तार कर जेल भेजा
दिनांक 04.07.2025 को थाना अमोला पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें बर्थ डे पार्टी के दौरान एक व्यक्ति हवाई फायर करते हुये दिखाई दे रहा था। उक्त वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेने पर फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान मोहर सिंह लोधी पुत्र प्रेमसिंह लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी समाधिया कालोनी थाना जनकगंज ग्वालियर हाल ग्राम सिरसौद थाना अमोला के रूप में हुई। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुये थाना अमोला पर हवाई फायर करने बाले आरोपी मोहर सिंह लोधी के खिलाफ धारा 125 बीएनएस के तहत अपराध 166/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना प्रकरण मे धारा 110 बी.एन.एस. का इजाफा किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिये आवश्यक निर्देश दिये। अति0पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले व एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति छान रोड के अन्दर मोड पर अपने पास एक 315 बोर की रायफल लिए खडा है। सूचना की तस्दीक हेतु छान रोड अन्दर मोड पर पहुंचे। उक्त ब्यक्ति पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडकर नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहर सिंह लोधी पुत्र प्रेमसिंह लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी समाधिया कालोनी थाना जनकगंज ग्वालियर हाल ग्राम सिरसौद थाना अमोला का होना बताया, जिससे अपराध सदर के संबंध मे पूछताछ की गयी तो अपना जुर्म स्वीकार किया, आरोपी मोहर सिंह से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर की रायफल मय शस्त्र लायसेन्स के जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी पर पूर्व से एक हत्या और एक मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है, हत्या के प्रकरण मे आरोपी सजायाब है जो ज़मानत पर बाहर था जिस सम्बन्ध मे भी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय योगदान -उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि बासुदेव प्रसाद, प्र.आर 928 दीपक, आर 979 रामनरेश राठौर, आऱ 984 हीरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
No comments