Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना नरवर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के फरार आरोपी उदयभान रावत को घटना मे प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्द राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया

थाना नरवर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के फरार आरोपी उदयभान रावत को घटना मे प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्द राउण्ड के साथ गिरफ्...



थाना नरवर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के फरार आरोपी उदयभान रावत को घटना मे प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्द राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया 



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड द्वारा जिले मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत आज दिनांक 10.07.25 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्री शिवकुमार मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक विनय यादव द्वारा पतारसी हेतु थाना हाजा पर टीम तैयार कर आरोपी की तलाश की जा रही थी अभियान के अन्तर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली की फरार आरोपी उदयभान रावत पुत्र सुघर सिंह रावत उम्र 42 साल निवासी पनानेर चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी की सिन्ध नदी के पुल के पास नरवर मगरौनी रोड पर कही जाने की तैयारी मे खडा है तभी थाना नरवर की टीम द्वारा उक्त आरोपी को अवैध हथियार 315 बोर कट्टा मय दो जिन्दा राउंण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय कार्यवाही: उक्त कार्यवाही मे निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारी निरीक्षक विनय यादव, उनि अभिनव शर्मा, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्रआर जगेश सिकरवार, आर. 952 गौरव जाट, आर.565 गजराज सिंह, आर दीपक पुरोहित, आर. 18 पवन पुरी व आर. चालक 942 राजबहादुर चोकोटिया की सराहनीय भूमिका रही।

No comments