Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी कपिल ओझा को एक 32 बोर के देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी कपिल ओझा को एक 32 बोर के देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया  श्रीमान पु...



थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी कपिल ओझा को एक 32 बोर के देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया 



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड़ जी के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले, श्रीमान सी एस पी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिनांक 8.7.25 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चेक वाली सफेद शर्ट व नीले रंग की जीन्स का पेन्ट पहने किसी बारदात की नियत से अपने साथ हथियार लेकर जाधव सागर बारादरी पर खड़ा है मुखविर की सूचना पर से जाधव सागर बारादरी के पास आरोपी कपिल ओझा पुत्र नरेश ओझा उम्र 26 साल नि. कोटेश्वर चन्द्र नगर ग्वालियर के पेंट की वाँयी ओर कमर मे एक 32 बोर का कट्टा एक जिन्दा कारतुस 32 बोर का जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 177/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्र.आर. 22 अंकित सिंह राजावत, प्रआर 331 राजवीर सिह, आर 721 नरेन्द्र राठोर, आर 518 हरिओम यादव आर 68 विजय मीणा. सैनिक 288 रिन्कू बाथम ।

No comments