*प्रेस नोट दिनांक 22/09/2025* थाना भौती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 272/25 मे फरियादी के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने बाले आरोपियों को किय...
*प्रेस नोट दिनांक 22/09/2025*
थाना भौती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 272/25 मे फरियादी के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने बाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिनांक 17.08.25 को फरियादी हरकंठ पुत्र उदय सिहं गुर्जर उम्र 24 साल निवासी ग्राम करमई थाना भौती ने आरोपीगण सतेन्द्र गुर्जर, मुकेश गुर्जर, बल्ला गुर्जर, रामवीर गुर्जर के द्वारा मारपीट करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना भौती पर अपराध क्रमांक 272/25 धारा 118(2),115(2),296,351(3), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना फरियादी के एक्सरा व मेडीकल रिपोर्ट प्राप्त किये गये एक्सरा व मेडीकल रिपोर्ट पर से प्रकरण में धारा 117(2), 118(2) बीएनएस ईजाफा की गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री प्रशांत शर्मा के निर्देशन मे दिनांक 21.09.25 को आरोपी रामवीर पुत्र मोहर सिहं गुर्जर उम्र 22 साल, सतेन्द्र गुर्जर पुत्र मोहर सिहं गुर्जर उम्र 24 साल निवासीगण ग्राम करमई व मुकेश गुर्जर पुत्र कप्तान सिहं गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम मगरोनी थाना नरवर व सुनील गुर्जर उर्फ बल्ला गुर्जर पुत्र मोहन सिहं गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम दीवट थाना अमोला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किये गये।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत उनि कुसुम गोयल , सउनि मुनेन्द्र सिहं भदौरिया , सउनि सरदार सिहं चौहान , प्रआर रविन्द्र बुन्देला , आर. रवि शर्मा , आर वीरेन्द्र वाथम , सैनिक हनुमंत सिहं ,सैनिक 34 निकिल की अहम भूमिका रही।
No comments