Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

चौकी खोड़, थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक-281/25 मे 03 माह से लापता नाबालिग को भीलवाड़ा राजस्थान से दस्तयाब कर, अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी दीपक लोधी को गिरफ्तार किया।

चौकी खोड़, थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक-281/25 मे 03 माह से लापता नाबालिग को भीलवाड़ा राजस्थान से दस्तयाब कर, अपहरण कर बलात्कार करन...



चौकी खोड़, थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक-281/25 मे 03 माह से लापता नाबालिग को भीलवाड़ा राजस्थान से दस्तयाब कर, अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी दीपक लोधी को गिरफ्तार किया।



पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्दशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री आयुष जाखड़ के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस को 03 माह से लापता नाबालिग को दस्तयाब करने एवं नाबालिग का अपहरण व बलात्कार के आरोपी दीपक लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 13.08.25 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लडकी के लापता होने के संबंध में चौकी खोड थाना भौती पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से थाना भौती पर अप.क्र.281/25 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे द्वारा अपहृता को दस्तयाब करने हेतु प्रयाश किया गया तथा एसडीओपी श्री आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से नाबालिग अपहृता को भीलवाडा (राजस्थान) से दस्तयाब कर कथन लिये गये जिसने अपने कथन में बताया कि दीपक लोधी मुझे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया एवं मेरे साथ बलात्कार किया जिससे प्रकरण मे धारा 64,64(2),(m) बीएनएस ,5(ठ)/6 पाक्सो एक्ट व 3(1)(w-i),3((2)(v) Scst act इजाफा की गई बाद आरोपी दीपक लोधी पुत्र अतर सिंह उम्र 19 साल नि.दरगुवाँ थाना भौती जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत थाना प्रभारी भौती, उनि कुसुम गोयल चौकी प्रभारी चौकी खोड , सउनि सरदार सिहं चौहान , सउनि मुनेन्द्र सिहं भदौरिया , प्रआर. रविन्द्र सिहं बुन्देला , महिला आरक्षक अनीता शर्मा ,आरक्षक रवि शर्मा , आर. वीरेन्द्र ,सैनिक निकिल  की अहम भूमिका रही।

No comments