ग्राम रातौर मैं श्रीमद् भागवत कथा के भंडारे में उमड़ी हजारों की संख्या मैं भीड़
शिवपुरी शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम रातोर मैं पिछले 7 दिनों से भागवतकथा का आयोजन चल रहा है इस भागवतकथा के आयोजक समस्त ग्रामवासीय है आज दिनांक 29 फरवरी को इस कथा का भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहणकी भागवत कथा का वचन पंडितश्री जगदीश प्रसाद जी शास्त्री के द्वारा किया गया है इस भागवत कथा के बाचन में प्रत्येक दिन काफी भक्तों की भीड़ रहती थी समस्त ग्राम वासियों की मंदिर प्रांगण में ही भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहती थी ग्राम रातोर में 1 वर्ष के अंतराल पर भागवत कथा का आयोजन किय जाता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments