Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

जिला रजिस्ट्रार कार्यालय शिवपुरी इस बार अपना लक्ष्य पूर्ण नहीं कर पाया

 शासन की अधिक आय वाले विभागों में से एक विभाग है रजिस्टार कार्यालय इस वर्ष पिछले वर्ष से आय कम हुई है इसका मुख्य कारण जिला रजिस्ट्रार कर्याल...



 शासन की अधिक आय वाले विभागों में से एक विभाग है रजिस्टार कार्यालय इस वर्ष पिछले वर्ष से आय कम हुई है इसका मुख्य कारण जिला रजिस्ट्रार कर्यालय में रजिस्ट्रियां कम हुई है ।  जिला रजिस्ट्रार कार्यालय शिवपुरी को 31 मार्च 2024 मैं 140 करोड़ रूपों से अधिक आय का लक्ष्य दिया गया था जिसमें  से रजिस्टार विभाग न 26176 रजिस्ट्री करके 134 करोड रुपए की आय प्राप्त की है जो की दिए गए लक्ष्य से कम है जबकि वर्ष 2023में 31 मार्च तक कुल रजिस्ट्री 23745 हुई  थी और आय 119 करोड रुपए प्राप्त हुई थी।                                 



No comments