Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना फिजीकल पुलिस ने वदारा अवैध शराब पदार्थ 01 किल 916 ग्राम गांजे के साथ अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

थाना फिजीकल पुलिस ने वदारा अवैध शराब पदार्थ 01 किल 916 ग्राम गांजे के साथ अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया श्रीमान पुलिस कप्तान सर श्री अमन ...




थाना फिजीकल पुलिस ने वदारा अवैध शराब पदार्थ 01 किल 916 ग्राम गांजे के साथ अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया



श्रीमान पुलिस कप्तान सर श्री अमन सिंह राठौड़ जी के वदारा जिले में अवैध अवैध पदार्थ परिवहन, अवैध परिवहन, अवैध शराब, अपराध एवं नाबालिक गिरोह को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 27.06.2025 को पुलिस अधीक्षक एवं सारस शिवपुरी श्री संजीव मुले श्रीमान सी एस पी सर शिवपुरी के मार्गदर्शन में वदारा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कर्बला मरघट रोड पर धोबीघाट के पास अपने पास एक रंग के थैले में अवैध दवा की दुकान की नियुक्ति से संबंधित सूचना दी गई है। शिवपुरी के व्यवसाय से अवैध घी पदार्थ 1 किलो 916 ग्राम कीमती करीब 28,000 रुपये का जप्त किया गया और संपत्ति को गिरफ्तार किया गया वापसी पर संपत्ति के विरुद अपराध क्रमांक 169/25 धारा 8/20 एन.डी.पी. एस. अधिनियम का कार्यान्वयन किया गया।

शिष्य भूमिकाः- प्रेक्षक नवीन यादव, उनि देवराज परिहार, सउनि सुमित सेंगर सउनि रिचर्ड पीआर 22 अंकित सिंह राजावत, आर 68 विजय मीनार। सैनिक 288 रिंकू बाथम, प्रा.आर. 486 सुशील जाट, आर.226 जीतेन्द्र।

No comments