थाना बैराड पुलिस द्वारा बलात्संग के अपराध क्रमांक 182/25 में फरार चल रहे आरोपी बीरू उर्फ बरिद्र यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किय...
थाना बैराड पुलिस द्वारा बलात्संग के अपराध क्रमांक 182/25 में फरार चल रहे आरोपी बीरू उर्फ बरिद्र यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
थाना बैराड में दिनांक 23.06.2025 को फरियादिया नें उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि बीरू यादव पिता मेघसिंह यादव के द्वारा रात्रि में घर में घुसकर तोलिया से मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) करने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 182/25 धारा 64, 332 (बी) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड निरी. रविशंकर कौशल द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण में चल रहे फरार बलात्संग के आरोपी बीरू उर्फ बरिद्र यादव पुत्र मेघसिंह यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम खद्द थाना बैराड़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, उनि. धर्मेन्द्र शिवहरे, आर.875 ज्ञानसिंह, आर. 660 लोकेन्द्र सेंगर, म.आर.553 निशा गौड़ की विशेष भूमिका रही ।
No comments