थाना करैरा पुलिस द्वारा वाहन चोरी मामले मे कार्यवाही कर चोरी की 02 मोटर साईकिलों को बरामद किया एवं आरोपी मनोज उर्फ मल्लू सेंगर को गिरफ्तार क...
थाना करैरा पुलिस द्वारा वाहन चोरी मामले मे कार्यवाही कर चोरी की 02 मोटर साईकिलों को बरामद किया एवं आरोपी मनोज उर्फ मल्लू सेंगर को गिरफ्तार किया
दिनांक 28.06.25 को फरियादी बृजेन्द्र पुत्र भैयालाल प्रजापति उम्र 27 साल निवासी करैरा ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनाँक 18.06.25 के रात्री करीयन 09.00 बजे में अपने घर पर ताला लगाकर रिस्तेदार धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी करैरा के यहाँ पर चला गया था मेरी पेशन प्रो मोटर साईकल क्र. एमएच 02 बीएल 6847 मेरे घर के अन्दर रखी हुयी थी। गेट पर बाहर से ताला लगा था । मैने दिनांक 19.06.25 को सुबह 05.00 बजे देखा तो मकान के पीछे के गेट का ताला टूटा मिला और घर के अन्दर रखी मोटर साईकिल नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है । जिसकी कीमत करीवन 30 हजार रूपये है । उपरोक्त रिपोर्ट पर अपराध धारा 331 (4), 305 (ए), बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बीएसएनएल एक्सचेन्ज के पीछे चोरी हुई मोटर साईकल क्र. एमएच 02 बीएल 6847 को एक व्यक्ति कालू यादव के ढावा जुझाई रोड करैरा पर कही ले जाने की फिराक में बैठा है जिसे पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकडा एवं उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मनोज उर्फ मल्लू सेंगर पुत्र हाकिम सिंह सेंगर उम्र 34 साल निवासी भगवतपुरा थाना सदर बाजार झांसी उ.प्र. हाल टीला रोड करैरा का होना बताया एंव मोटर साईकल के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा दिनांक 18.06.25 की रात्रि में वीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे सूने घर से चोरी करना बताया उक्त मोटर साईकल का नम्वर प्लेट देखा तो उसका नम्वर एमएच 02 बीएल 6847 लेख है, उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर के कब्जे से अपराध में चोरी गयी मोटर साईकिल क्र. एमएच 02 बीएल 6847 को विधिवत जप्त किया गया, आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी के द्वारा एक अपाचे मोटरसाईकिल जिसका चेसिस नं MD63HKE65D2C68672 है जिसे झांसी से चोरी करना बताया जिसे प्रकरण सदर मे जप्त किया जाकर विवेचना जारी है ।
जप्त मसरूका-
1. एक मोटर साईकिल क्र. एमएच 02 बीएल 6847 कीमती 30000 रूपये
2. एक लाल रंग की अपाची मोटरसाईकिल कीमती 40000 रुपये
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, प्रआर० राजेन्द्र यादव, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. सुरेन्द्र रावत, आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर. दीपक मलहोत्रा ।
No comments