Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना बैराड पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ बलात्संग के अपराध क्रमांक 188/2025 मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया

थाना बैराड पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ बलात्संग के अपराध क्रमांक 188/2025 मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया  थाना बैराड में दिनांक 27.06...



थाना बैराड पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ बलात्संग के अपराध क्रमांक 188/2025 मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया 



थाना बैराड में दिनांक 27.06.2025 को फरियादी नें उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि अपनी नाबालिग लडकी को संदेही धीरज परिहार निवासी भौराना के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट किया था रिपोर्ट पर से थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे दौराने विवेचना अपहृता के द्वारा बताये कथनों के आधार पर धारा 64 बीएनएस, पॉक्सो इजाफा की गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड रविशंकर कौशल द्वारा प्रकरण की गम्भीरता दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण के आरोपी धीरज पुत्र लक्ष्मण सिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी भौराना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, उनि. रतिराम सिंह चौकोटिया, आर. 875 ज्ञानसिंह, आर. 660 लोकेन्द्र सेंगर, आर. 150 अतरसिंह रावत, म. आर. 1072 नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही।

No comments