Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय करने बाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय करने बाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई  शिवपुरी शहर में जहरील...



थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय करने बाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई 


शिवपुरी शहर में जहरीली शराब विकय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी इस प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विकय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा नशीले पदार्थों का विकय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित टीम द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों से आरोपीगण 1. हरगोविंद पुत्र मिश्रीलाल कुशवाह उम्र 44 साल नि० बडौदी थाना कोतवाली जिला शिवपुरी 2. आकाश पुत्र सूरज आदिवासी उम्र 24 साल नि० वार्ड क्र० 16 बडौदी थाना कोतवाली जिला शिवपुरी, 3. राकेश पुत्र श्यामलाल शिवहरे उम्र 44 साल नि0 27 नं. कोठी के पास लाल माटी थाना कोतवाली जिला शिवपुरी 4. सनी पुत्र राकेश राय उम्र 24 साल नि० नोहरी कला शिवपुरी, 5. विनोद पुत्र खच्चूराम शिवहरे उम्र 32 साल नि० फतेहपुर शिवपुरी, 6. कमरसिह पुत्र जीवनलाल धाकड उम्र 35 साल नि० फतेहपुर शिवपुरी के विरूद्ध आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अप.क. 445/25, 446/25, 447/25, 449/25, 450/25 एवं 451/25 धारा 34 (1) आवकारी एक्ट के पंजीवद्ध कर कुल 126 क्वाटर देशी प्लेन शराब के जप्त किये। शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विकय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर. 692 अजेन्द्र परिहार, प्रआर. 348 बाबूलाल नागर, प्रआर. 86 भगवत चतुर्वेदी, प्रआर. 581 सीताराम मीणा, प्रआर0 643 शैतान सिंह, प्रआर० 54 योगेश राठौड, प्रआर. 890 अबतार सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 908 रायसिंह, आर. 580 दिलशाद खांन, आर. 933 अनित बुनकर एवं आर. 161 सोमवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments