थाना कोलारस द्वारा खनिज विभाग अधिकारी के साथ शासकीय कार्य मे बाधा डालकर जप्त अवैध रेत के ट्रैक्टंर मय ट्रॉली एवं हाइड्रा को छुडाकर ले गये ...
थाना कोलारस द्वारा खनिज विभाग अधिकारी के साथ शासकीय कार्य मे बाधा डालकर जप्त अवैध रेत के ट्रैक्टंर मय ट्रॉली एवं हाइड्रा को छुडाकर ले गये 04 आरोपीयों को 24 घण्टें के अंदर किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अवनीत शर्मा अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में फरियादी राजू सोनू श्रीवास द्वारा चौकी लुकवासा थाना कोलारस पर अज्ञात 05-06 व्यक्तियों के द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा
डालने एवं अवैध रेत के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाइड्रा छुडाकर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी उक्तं रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 213/25 धारा 132,126(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाइड्रा को जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गई । मुखबिर तंत्र मजबूत कर घटनास्थल के वीडियो फुटेज एकत्रित कर, फुटेज में आये अरोपीगणों की पहचान की गई मुखबिर की सूचना पर से आज दिनांक 09.06.25 को अनंतपुर पचावली के बीच से आरोपी राजकुमार ऊर्फ बडारी रघुवंशी नि0 अनंतपुर , जितेन्द्रु लोधी नि0 ग्राम भाटी , विनय ऊर्फ कल्लाम रघुवंशी नि0 जूर , मनीष सेन नि0 अनंतपुर को गिर0 किया गया एवं आरोपी राजकुमार ऊर्फ बडारी रघुवंशी के कब्जे से एक सोलिस कम्पनी का ट्रैक्टर एवं आरोपी मनीष सेन से जोनडियर कम्पनी का हाइड्रा जप्त किया गया, शेष आरोपीगण की पतारसी कर शीघ्र गिर0 किये जावेगें ।
उक्त कार्यवाही में उनि शिखा तिवारी , प्रआर0 विशालसिह, प्रआर0 नरेश दुबे , प्रआर0 दिलीप , प्रआर0 विजय कटारे , प्रआर0 मुकेश इंदौरिया , आर0 बलवीर , आर0 नरेन्द्र शर्मा , आर0 वीरेन्द्र गुर्जर , आर0 बलराम मोगिंया , आर0 हरिओम कौरव की विशेष भूमिका रही ।
No comments