थाना बैराड पुलिस द्वारा माननीय जे.एम.एफ.सी पोहरी के प्र.क्र. 27/2021 फरार चल रहे स्थाई वारण्टी रामगोविन्द रावत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल...
थाना बैराड पुलिस द्वारा माननीय जे.एम.एफ.सी पोहरी के प्र.क्र. 27/2021 फरार चल रहे स्थाई वारण्टी रामगोविन्द रावत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे स्थाई वारण्ट तामीली कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके दौरान थाना प्रभारी बैराड रविशंकर कौशल के द्वारा मान. जे.एम.एफ.सी पोहरी के प्र.क्र. 27/2021 धारा 138 एन.आइ.ए के फरार स्थाई वारण्टी रामगोविन्द रावत पुत्र लोहरे रावत उम्र 60 साल नि. भदेरा बैराड को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, स.उ.नि. हरिओम पाण्डे, आर. 875 ज्ञान सिह, आर. 1058 राजेन्द्र, आर. 817 रविन्द्र धाकड, म.आर. 1072 नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही ।
No comments