थाना पिछोर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध क्रमांक 346/2025 मे फरार आरोपी राजेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय...
थाना पिछोर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध क्रमांक 346/2025 मे फरार आरोपी राजेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
दिनांक 17/06/2025 को फरियादी धर्मदास पुत्र मेहरवान सिंह लोधी उम्र 37 साल निवासी ग्राम ककरौआ ठुनी थाना पिछोर ने अपने बालिका के गुमने के रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना पिछोर पर अप क्रमांक 346/25 धारा 137(2) बीएनएस का कामम कर विवेचना में लिया। उक्त दिनांक को ही बालिका का शव गांव के कुऐ में मिला जिसका थाने पर मर्ग क्रमांक 42/25 धारा 194 बीएनएसएस कर जांच में लिया गया। प्रकरण में दौराने विवेचना धारा 107 बीएनएसएस का इजाफा किया गया एवं दिनांक 18/06/25 को प्रकरण के दो आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपीगण कि तलाश जारी थी।
आज दिनाँक 01/07/25 को पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोक्ष श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पिछोर द्वारा घटना दिनांक से फरार आरोपी राजेन्द्र पुत्र खलक सिंह लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम ककरौआ ठुनी थाना पिछोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि संजय लोधी , सउनि सुबोध टोप्पो, प्र.आर. 863 संतोष यादव, आर प्रदीप, और 1039 भूपेन्द्र सिंह, आर 130 अंकित सिंह, आर 362 जितेन्द्र गुर्जर, आर चालक 1014 अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments