थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्र. 243/25 मे महिला के साथ बलात्कार कर वीडियो बनाने वाले दोनो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्या...
थाना भौंती पुलिस द्वारा अपराध क्र. 243/25 मे महिला के साथ बलात्कार कर वीडियो बनाने वाले दोनो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना भौंती पुलिस को बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 31.07.25 को पीडिता उम्र 45 साल निवासी ग्राम खोड टपरियन ने रिपोर्ट की दिनांक 29.07.25 के शाम 04 बजे करीबन खेत पर बकरी चरा रही थी और करन सिंह परिहार व उसकी पत्नि कविता परिहार खेत पर फली नीद रहे थे तभी करन सिंह मुझे खेत पर बने कमरे में जबरदस्ती ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया और करन परिहार की पत्नि कविता परिहार ने मेरा वीडियो बनाया और मुझे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। रिपोर्ट पर से थाना भौंती पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 243/25 धारा 64, 351(3), 66(e), 67 (a) का कायम कर आरोपीगण की तलाश शुरु कर दी। बलात्कार का अपराध गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में टीम घटित की गई जिसमें निरी. मनोज राजपूत थाना प्रभारी भौती व पुलिस फोर्स द्वारा घटना दिनांक के 24 घंटे के अंदर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल, सउनि सरदार सिंह चौहान, प्र.आर. 439 मृत्युजंयसिंह, आर. 534 ब्रजेश राणा, आर. 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर. 109 रवि शर्मा, आर. 169 पुष्पेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।
No comments