Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर 2025* , श्रीगंगानगर स्थान जिला चिकित्सालय सभागार

 *विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर 2025* , श्रीगंगानगर  स्थान जिला चिकित्सालय सभागार  *कार्यक्रम का आयोजन:* 25 सितंबर 2025 को जिला चिकित्साल...

 *विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर 2025* , श्रीगंगानगर 

स्थान जिला चिकित्सालय सभागार 



*कार्यक्रम का आयोजन:*

25 सितंबर 2025 को जिला चिकित्सालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया, जिसमें जिले के फार्मासिस्ट साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

*कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि:*


 मुख्य अतिथि डॉ. पीके बेरवाल, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक,राजकीय मेडिकल कॉलेज,  डॉ. दीपक मोंगा, पीएमओ मौजूद रहे ।

विशिष्ट अतिथि डॉ. बलदेव सिंह, प्रमुख विशेषज्ञ, डॉ. ज्योत्सना चौधरी, उपनियंत्रक, डॉ. अमित बिश्नोई, प्रभारी चिकि. अधि. निशुल्क दवा योजना, नर्सिंग अधीक्षक रामजीलाल सियाग एवं सुख महेंद्र सिंह बराड़ मौजूद रहे।

जिन्होंने फार्मासिस्ट के उत्कृष्ट कार्य व मुख्य पर कार्यों पर प्रकाश डाला और डॉक्टर वह मरीज के बीच की मुख्य कड़ी को  बताया।

संघ के *प्रदेश सचिव गुलशन छाबड़ा* ने बताया कि *फार्मासिस्ट न केवल दवाइयों के निर्माण में, बल्कि दवाइयों के भंडारण एवं वितरण, दवाइयों के मुख्य सलाहकार के तौर पर, नई दवाइयों के शोध कार्य में, दवाइयों की टेस्टिंग एवं गुणवत्ता नियंत्रण में, सरकारी एवं गैर सरकारी दवाइयों की थोक एवं खुदरा मेडिकल स्टोर पर वितरण सहित औषधि नियंत्रण अधिकारी के रूप में ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट की पालना करवाने जैसे कार्य करते हुए आज चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं।*

 

*श्री जोगेंद्र सिंह जी कोषाध्यक्ष*

 ने बताया कि इस दिन को फार्मासिस्ट संवर्ग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में समर्पित भाव से दिए जा रहे योगदान को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मनाया जाता है।


 *जिला अध्यक्ष सतीश टाक* ने *बताया कि किसी भी शिक्षा को बारीकी* से ग्रहण करने के लिए *इतिहास* जानना और उसका ज्ञान होना अतिआवश्यक है जैसे कि *प्रो. महादेव लाल श्रॉफ* को " *भारत में फार्मेसी के जनक* " कहा जाता है क्योंकि उन्होंने 1932 में भारत में पहली बार व्यवस्थित फार्मेसी शिक्षा की शुरुआत की थी, जिससे इस क्षेत्र में पेशेवर योग्यता और मानकों का विकास हुआ. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में फार्मेसी का खंड स्थापित किया और फार्मेसी शिक्षा और उद्योग के लिए एक मजबूत नींव रखी.  

 *विश्व में फार्मेसी के जनक के रूप में डॉ गैलेन* को माना जाता है, जिन्हें औषधि निर्माण के अभ्यास और विज्ञान में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए *"फार्मेसी का जनक"* कहा जाता है। औषधियों के निर्माण और मिश्रण के उनके तरीकों को "गैलेनिकल फार्मेसी" के रूप में जाना जाता है। 

गैलेन (Galen) (लगभग 129-216 ई.): इन्हें फार्मेसी का पिता माना जाता है। औषधियों के निर्माण के उनके तरीके आज भी "गैलेनिकल फार्मेसी" के रूप में जाने जाते हैं। 

 *विलियम प्रॉक्टर जूनियर* इन्हें 19वीं शताब्दी में फार्मेसी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए "फार्मेसी इतिहास के जनक" की उपाधि दी जाती है। 

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

जिन पर विशेष चर्चा की गई 

1. *फार्मासिस्ट की भूमिका:* फार्मासिस्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान (दवा) योजना के महत्वपूर्ण घटक हैं।

2. *ओपीडी के अनुसार पद भरे जाने की मांग:* फार्मासिस्टों ने सरकार से ओपीडी के अनुसार पद भरने की गुहार की, जिससे आमजन को लाभ मिल सके और उच्च शिक्षा प्राप्त फार्मासिस्टों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सकें।

3. *फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम में पदोन्नति पश्चात अधिशेष फार्मासिस्ट साथियों का यथास्थान पदस्थापन* फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम में पदोन्नति होने पर जो पद विलुप्त हुए हैं, उन्हें जिले में यथास्थान पदस्थापन दिया जाए और जिले में नए पद सृजित किए जाएं।

4. *फार्मासिस्ट की नियुक्ति:*

    - खंड कार्यालय पर अथवा ब्लॉक कार्यालय पर दवा स्टोर प्रभारी और प्रबंधन के रूप में फार्मासिस्ट की नियुक्ति हो।

    - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व इससे उच्चतम चिकित्सा संस्थानों में अस्पताल के *उप औषधि भंडार गृह (सबस्टोर) में* फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए जिससे दवा प्रबंधन मजबूत हो चूंकि  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  व उससे से उच्चतम   संस्थानों में विभिन्न तरह के स्टोर्स के लिए जैसे की ओपीडी आईपीडी , ऑपरेशन थिएटर ,लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम , एनसीडी क्लीनिक लैबोरेट्री इत्यादि 22 तरह के डिपार्टमेंट मौजूद रहते हैं जिन्हें दवा प्रबंधन वी इन्वेंटरी मैनेजमेंट के साथ दवा आपूर्ति की जाती है।

5. *ओपीडी अनुसार फार्मासिस्ट की नियुक्ति:* प्रत्येक दवा वितरण केंद्र पर सरकार द्वारा निर्धारित ओपीडी 120 मरीजों के अनुसार फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए।

6. *सहायक/हेल्पर की नियुक्ति:* प्रत्येक दवा वितरण केंद्र पर सहायक अथवा हेल्पर की नियुक्ति की जानी चाहिए।

7. *अस्पताल टीबी क्लीनिक/डॉट्स कक्ष  पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति:* प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा उससे उच्चतम संस्थान पर टीबी क्लीनिक चलाया जा रहा है, जिस पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए।

8. *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट का पद बढ़ाने की मांग:* प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट का एक पद स्वीकृत है, उससे बढ़कर एक पद और बढ़ाया जाए। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन लगभग 5 से 10 स्वास्थ्य केंद्र आते हैं और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही फार्मासिस्ट का पद स्वीकृत है उसे स्वास्थ्य केंद्र को व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दवा प्रबंधन में मजबूती प्रदान हो जिससे विभिन्न तरह के राष्ट्रीय प्रोग्राम व राज्य स्तर के स्वास्थ्य प्रोग्राम की बेहतर  दवा सप्लाई में सुधार आए।

9. प्रत्येक संस्थानों में *कंप्यूटर आपरेटर व डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद* ओपीडी के अनुसार ही बढ़ाये  जाए।

10. *लंबे समय से लंबित भत्ते देने की मांग* जैसे की वर्दी भत्ता, मेस अलाउंस ,हार्ड ड्यूटी अलाउंस , धुलाई भता, एन पी ए इत्यादि ।

11. *वेतन विसंगति* दुरुस्त करने की मुख्य मांगे इत्यादि ।।

12. मेडिकल कॉलेज व संबंध चिकित्सालयो में फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए।

13. ओपीडी के अनुसार अभी भी जिले में लगभग 130 फार्मासिस्ट की आवश्यकता है जिन्हें सरकार से आग्रह है कि इन पदों को भरा  जाए और नवपद सृजित  किए जाए।।


 *श्रीमान डॉ अजय सिंगला जी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी* द्वारा फार्मासिस्ट कार्मिकों  को बधाई संदेश दिया गया, श्रीगंगानगर प्रभारी मंत्री महोदय के दौरे पर होने के कारण राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस  होने के कारण श्रीमान जी नहीं पहुंच सके व *डॉक्टर मुकेश मेहता जी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यकारी प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार गृह श्रीगंगानगर* ने भी फार्मासिस्ट दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

विभिन्न *ब्लॉक स्तर* पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले फार्मासिस्ट कार्मिकों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में *सम्मानित* किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले फार्मासिस्ट में सलोनी जी नरूला, रेखा बिश्नोई जी  मंजुला शर्मा जी ,  वंदना सहगल जी , मनीषा यादव जी  संजय सुथार जी पलक जी, अमित सेठी जी , आकांक्षा मिढ़ा   इत्यादि रहे।

प्रत्येक फार्मासिस्ट साथी को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ताकि प्रथम बार राज्य स्तरीय विशेष अवकाश मिलने पर 25 सितंबर 2025 यादगार बना रहे।

 *नव चयनित फार्मासिस्ट 2025 ( नारी शक्ति ) जो उपस्थित हुए* सलोनी नरूला जी अर्शप्रीत भाटिया जी, पलक आहूजा जी, पूनमप्रीत जी,  इंदुबाला बेनीवाल जी, दिव्या स्वामी जी सभी विशेष धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने राजकीय सेवा में आने पर प्रथम बार फार्मासिस्ट दिवस में भाग लिया।

श्रीमती *रेणु जिंदल* फार्मासिस्ट द्वारा विशेष तरह के मनोरंजक इंडोर गेम्स के संचालन के माध्यम से सभी को प्रफुलित किया और और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। 

कार्यक्रम पश्चात  सभी ने भोजन ग्रहण किया और व्रत रखने वाले साथियों के लिए विशेष तरह के  अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।

कार्यक्रम में प्रदेश  सहसचिव *श्री विजय शर्मा जी*  उपाध्यक्ष *श्री सुधांशु शर्मा* जी, संघ संभाग प्रभारी *श्री दीपक वर्मा जी*जिला संयोजक *जयप्रकाश चौधरी जी* व समस्त ब्लॉक अध्यक्ष इत्यादि ने सभी फार्मासिस्ट साथियों और अतिथियों का धन्यवाद स्थापित किया।

*आभार एवं धन्यवाद:*

कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी फार्मासिस्ट साथियों और अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद।

No comments