निफा का तीन दिवसीय अवॉर्ड शो और संगोष्ठी सम्पन्न युवा उद्यमी, राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर अवॉर्ड और यंग चैंपियन अवॉर्ड भेंट किए दिल्ली/करना...
निफा का तीन दिवसीय अवॉर्ड शो और संगोष्ठी सम्पन्न
युवा उद्यमी, राष्ट्रीय स्तर राज्य स्तर अवॉर्ड और यंग चैंपियन अवॉर्ड भेंट किए
दिल्ली/करनाल। निफा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत मंडपम में हुआ। इसमें मोटिवेशन स्पीकर शिवखेड़ा ने युवा उद्यमियों और राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकारों को सम्मानित किया। भारत मंडपम में मणिपुरी और कथक क्लासिकल नृत्य हुए। इसमें मॉरिशस के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि शिव पॉल ने वीडियो के जरिए राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल ने युवाओं के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस स्तर में भारत रसिया और मॉरिशस दोस्ती पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में कथक सम्राट पुरस्कार भेंट किए। राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर बेस्ट कार्य हेतु पचास हजार राशि और अवॉर्ड सर्टिफिकेट भेंट किए। द्वितीय स्तर करनाल में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि करनाल विधायक थे। पहले दिन 18 राज्यों के यंग चैंपियन अवॉर्डी को सम्मानित किया। दूसरे दिन 16 राज्यों के अवॉर्डी, बेस्ट कर्मवीर अवॉर्डी को सम्मानित किया। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याणा और विशिष्ट अतिथि डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान निदेशक हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान विकास एवं पंचायती राज, महापौर थी। निफा के निदेशक चेयरपर्सन प्रित पाल सिंह पन्नू ने बताया इसमें सभी राज्यों के यंग चैंपियन अवॉर्डी ने जोड़ो रे जोड़ो भारत जोड़ो के नारों के साथ सद्भावना रैली निकाली। कार्यक्रम में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव राष्ट्रीय सचिव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।आपको बता दें पूजा कश्यप जो की जिला धौलपुर से निफ़ा एनजीओ की प्रेसिडेंट हैं पूजा कश्यप ने कोविड में अपने हाथो से निर्मित मास्क बांटे थे और निफ़ा एनजीओ के लिए ब्लड कैम्प का भी आयोजन किया था महिलाओं के लिए सैनेट्री पैड्स भी बांटे थे उन्होंने निफ़ा में रहते और भी सामाजिक कार्य करें और अभी कार्यरत हैं पूजा कश्यप उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए वॉल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड से नवाज़ा गया और यंग चैंपियन एवार्ड से सम्मानित किया गया
No comments