दिनांक 24.11.2025 से शिवपुरी में हवाई पट्टी के पास नर्सरी में आयोजित पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम महाराज की 07 दिवसीय ...
दिनांक 24.11.2025 से शिवपुरी में हवाई पट्टी के पास नर्सरी में आयोजित पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम महाराज की 07 दिवसीय भागवत कथा दिनांक 30.11.25 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
65 बीघा के वृहद क्षेत्र में फैले कथा स्थल पर रिकॉर्ड लाखों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच आनंदपूर्वक कथा का श्रवण किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए व कथा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद कुमार सक्सेना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा समय-समय पर कथा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कथा के दौरान कथा स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के अपार जन सैलाब की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा लगभग 1000 पुलिस कर्मियों की कथा स्थल पर तैनाती की गई एवं उनके द्वारा स्वयं प्रतिदिन कथा स्थल पर पहुंचकर मंच, पंडाल पार्किंग एवं भोजन शाला आदि संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी की गई।
कथा में लाखों की संख्या में आने वाले जनसमूह को देखते हुए पुलिस द्वारा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शहर के अंदर एवं बाहर की यातायात व्यवस्था नियोजित तरीके से लागू की गई, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कथा स्थल पर 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाकर एक अस्थाई कंट्रोल रूम पृथक से स्थापित किया गया जिसमें लगातार सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी गई।
इस संपूर्ण व्यवस्था में शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने कुशल कार्य व्यवहार एवं सेवा के माध्यम से एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
कथा के मुख्य आयोजक श्री कपिल गुप्ता एवं उनके परिजन, पत्रकार बंधु एवं कथा के दौरान स्वेच्छा से सेवा प्रदान कर रहे सेवादारों का कथा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने व पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।



No comments