Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

थाना नरवर पुलिस द्वारा बलात्कार के अपराध मे त्वरित कार्यवाही करते हुये बलात्कार के आरोपी छोटू राजक को पांच घन्टे मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।

थाना नरवर पुलिस द्वारा बलात्कार के अपराध मे त्वरित कार्यवाही करते हुये  बलात्कार के आरोपी छोटू राजक को पांच घन्टे मे गिरफ्तार कर माननीय न्या...



थाना नरवर पुलिस द्वारा बलात्कार के अपराध मे त्वरित कार्यवाही करते हुये  बलात्कार के आरोपी छोटू राजक को पांच घन्टे मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया  ।



थाना नरवर पर फरियादिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंठेगरा ने दिनांक 09.12.2025 को उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे पति मगरौनी मे बटाई बाले खेत पर थे मैं अपने घर पर अपने बच्चो के साथ अकेली थी दिनांक 05.12.25 को रात्रि 01.00 बजे करीब मैं अपने बच्चो के साथ  घर मे टीन सेट के नीचे सो रही थी तभी गांव का छोटू पुत्र प्रताप रजक मेरे पास आया और मेरा मुंह दबा लिया तो मेरी नींद खुल गयी छोटू रजक मुझसे बोला की अगर तुम चिल्लाई तो मै तुम्हारे बच्चे को जान से खत्म कर दूंगा मै डर के मारे चुप रही तब छोटू रजक ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया फिर मैं चिल्लाई तो मेरे ससुर व देवर आ गये, छोटू रजक बहाँ से भाग गया उक्त प्रकरण मे विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड के मार्गदर्शन मे प्रकरण के आरोपी छोटू उर्फ सुनील पुत्र प्रताप सिह रजक निवासी कठेंगरा को घटना के 05 घन्टे मे ही गिरफ्तार कर आज दिनांक 10.12.25 को माननीय न्यायालय करेरा पेश किया गया ।


सराहनीय कार्यवाही :- निरीक्षक विनय यादव, उनि जूली तोमर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्रआर, 201 सुनील भार्गव प्रआर. हरिक्रष्ण यादव आर. 400 परिमाल आर. 778 रामबीर बघेल, आर. 248 भोला राजावत, आर. 784 गजेन्द्र जाटव आर. 426 नरेन्द्र मौर्य, आर. अवधेश भारद्वाज आर. गौरव जाट सैनिक हुकुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments